जवारे विसर्जन के कार्यकम में गए परिवार के घर में हुई चोरी !
सिवनी - जिले में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इः घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से लगे गाँव सादक सिवनी सुने मकान में हुई। घर में अज्ञात चोरो ने दरवाजे पर लगा टला तोडा और फिर चोरी की। सोहनलाल अहिरवार के घर में घुसकर चोर नगद 90 हजार रूपए और जेवर कि चोरी की। बतादे कि यह घटना 31 मार्च की है। सोहनलाल का परिवार जवारे विसर्जन के कार्यकम में अपने रिश्तेदार के घर गये थे। घर पर कोई नही था।
चोरो ने मौका देखा और घर में घुस गए। चोर 3 लाख के जेवर चुराकर ले गए। सोहनलाल ने जेवर अपनी बेटी कि शादी के लिए थे। सोहनलाल और उसका परिवार घर आया और देखा तो उन्होने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जाँच कर रही है।
Comments
Post a Comment