अब मिलेगी 93 अवैध कालोनियो मे नागरिक अधोसंचना एंव भवन निर्माण की अनुमति |

93 अवैध कालोनियो मे रहवासी जिनके भवन, भूखण्ड है वे विकास शुल्क जमा कर अनुमति प्राप्त करें- महापौर



देवास - शासन निर्देशो के अनूरूप क्रियान्वित नियम म.प्र. (कालोनी विकास) नियम 2021 के नियमो अनुरूप अवैध कालोनियो मे नागरिक अधोसंचरना उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान मे वर्ष 2016 के पूर्व की नगर निगम सीमा क्षेत्र की 93 कालोनी जिसकी नागरिक अधोसंरचना एवं भवन निर्माण अनुमति जारी की जाना है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि ऐसी 93 कालोनियो मे नियमो के अनुरूप विकास शुल्क जमा कर भवन निर्माण की अनुमति दी जावेगी। उक्त कालोनियो मे भवन निर्माण अनुमति प्राप्त होने पर संबंधित हाउसिंग ऋण आदि प्राप्त कर सकेगें तथा अनुमितयां भी प्राप्त कर सकेगें। महापौर ने यह भी बताया कि जो भवन बिना अनुमति के बने है उनका निगम के साथ कम्पाउंडिग शुल्क, विकास शुल्क जमा कर अपने भवन को वैध करा सकेगें साथ ही यह भी बताया कि नागरिकगण जो ऐसी कालेानियो मे निवासरत है या जिनके भूखण्ड है ऐसे नागरिकगण तत्काल विकास शुल्क जमा कर निगम से अनुमति प्राप्त करें। इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत ऐसी कालोनियो मे नागरिक अधोसंरचना भी उपलब्ध कराई जावेगी। उक्त 93 कालोनी जो की नागरिको के लिए उल्लेखित है जिनमे महांकाल नगर पार्ट-1, महांकाल नगर पार्ट-2, महांकाल नगर पार्ट-3, महादेव नगर, डायमंण्ड कालोनी पार्ट-1, डायमंड कालोनी पार्ट-2 परिहार कालोनी पार्ट-1, परिहार कालोनी पार्ट-2, परिहार कालोनी पार्ट-3, कचंन कालोनी, सोना पैलेस कालोनी, अन्नपूर्णा नगर, गजरा गियर्स चौराहे के पास स्टेशन रोड, शिमला नगर के पास, रविशंकर शुक्ल नगर, विष्णु कालोनी, गजानंद कालोनी, गोविन्द नगर एक्सटेंशन, गोविन्द नगर, रौनक कालोनी पार्ट-1 रौनक कालोनी पार्ट-2, रौनक कालोनी पार्ट-3, नवमाता मंदिर, परमानंद कालोनी पार्ट-2, परमानंद कालोनी पार्ट-3, परमानंद कालोनी पार्ट-1 ए, परमानंद कालोनी पार्ट-1 बी, सिलवर कालेानी पार्ट-1, सिलवर कालोनी पार्ट-2, बालगढ नई आबादी पार्ट-1, बालगढ नई आबादी पार्ट-2, ग्राम देवास सिनियर की भूमि गुरूनानक कालोनी के पास, अनुकुल नगर के पास, मुखर्जी नगर शॉपिंग काम्पलेक्स के पास, राजाराम नगर के पास, इंदुखॉ कालोनी पार्ट-1,  इंदुखॉ कालोनी पार्ट-2, इंदुखॉ कालोनी पार्ट-3, आलम नगर, डाबरा कालोनी सिलवर कालोनी पार्ट-3 बालगढ नई आबादी पार्ट-3, पालनगर के पास, शालीमार कालोनी पार्ट- 1,शालीमार कालोनी पार्ट-2,शालीमार कालोनी पार्ट-3,शालीमार कालोनी पार्ट-4, शालीमार कालोनी पार्ट-5, अर्जुन नगर आडा कांकड के पास पार्ट-1 अर्जुन नगर आडा कांकड के पास पार्ट- 2, आनंद बाग, नौसराबाद कालोनी के पास, पटेल नगर, ग्राम बावडिया की भूमि, जोया नगर पार्ट-1 जोया नगर पार्ट-2, जोया नगर पार्ट-3, हारून नगर पार्ट-1, हारून नगर पार्ट-2, हारून नगर पार्ट-3, नुसरत नगर पार्ट-1 (ए), नुसरत नगर पार्ट-1 (बी), नुसरत नगर पार्ट-1 (सी),  नुसरत नगर पार्ट-2 (ए), नुसरत नगर पार्ट-2 (बी) नुसरत नगर पार्ट-3, रौशनी नगर कालोनी, जयशिव नगर कालोनी, मोदी जी का चोपडा पार्ट-2, मोदी जी का चोपडा पार्ट-3, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-1, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-2, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-3 मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-4, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-5, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-6, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-7, डाबरा कालोनी, खेत कालोनी, जमना नगर, विवेक नगर के पास, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-7 ए, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-10, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-11, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-12, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-3 पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-4, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-5, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-8, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-1, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-2 उक्त कालोनियो मे नागरिक अधोसंरचना  एवं भवन निर्माण अनुमति के लिए संबंधित विस्तृत जनकारी के लिए नगर निगम कार्यालय के भूतल क्रमांक 7 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार की प्रक्रिया से   नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र की 93 अवैध कालोनियो मे नागरिक अधोसंरचना एवं भवन निर्माण की अनुमति दी जावेगी।






 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में