बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आया : बाइक सवार की मौके पर मौत, 5 लोग घायल !



धार - गाँव अमझेरा के पास मंगोड़-मनावर मार्ग पर सोमवार को रात के समय एक दर्दनाक हादसा हुआजिसमे युवक की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रेक्टर के चालक ने सबसे पहले अल्टो कार को पीछे से टक्कर मारी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कड़ी हो गई। तभी सामने से आ रहा बाइक सवार ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ ही 5 लोग घायल भी हुए है। रात में सुचना पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुची और शव को अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ पर मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दिया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है। सडक हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ बाइक सहित अल्टो कार को पीछे से ट्रेक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी, जिसे कार अनियंत्रित हो गई। घायल शुभम पिता राजेंद्र के अनुसार अज्ञात ट्रेक्टर कुछ दुरी तक कार को घसीटता हुआ ले गया, इसी बीच चार क्षतिग्रस्त होने के चलते सडक से कुछ दुरी पर जाकर रुक गई तभी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।बाइक सवार भेरूचौकी निवासी नंदराम पिता अंबाराम अल्टो से टकरा कर सड़क पर गिर गया। जिस पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ गई। घटना में कार में सवार प्रियांशी पिता राहुल, कला पति घनश्याम, घनश्याम पिता तेजराम, शुभम पिता राजेन्द्र तथा पप्पु-नुनसिंह सभी निवासी ग्राम दूधिया घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमझेरा लाया गया। जहां पर घायलों का उपचार जारी है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में