वार्ड क्रमांक 45 नागदा अनदेखी का शिकार, नालिया चोक होने से मच्छरों का बढ़ा प्रकोप !

इस वार्ड में 7 सफाई कर्मचारी कागजों में कर रहे काम 

लेकिन हकीकत में सिर्फ चार ही कर्मचारी लगे हुए हैं सफाई में



देवास। वार्ड क्रमांक 45 नागदा नगर निगम की अनदेखी व उपेक्षा का शिकार है। जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण वार्ड में नालियां कचरे और गंदगी से भरी पड़ी है। नालियां चोक होने से मच्छरों का वार्ड में भयंकर प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों की दवाई भी वार्ड में नहीं छिड़की जा रही  है। अभी कागजों में जरूर छिड़की जा रही है। वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। समाजसेवी वार्ड के हुसैन शेख ने आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 45 जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। नालियां चोक पड़ी हुई है। इस वार्ड में साफ सफाई के लिए 7 कर्मचारियों की कागजों में नियुक्ति की गई है। लेकिन हकीकत में है सिर्फ 4 कर्मचारी ही सफाई कार्य मे लगे हुए हैं। बाकी तीन कर्मचारी वार्ड की सफाई व्यवस्था में नहीं लगे हैं।  आखिर उन कर्मचारीयों की ड्यूटी कहां लगाई गई है। या घर बैठकर वेतन ले रहे हैं। मामला समझ से परे है। लेकिन इन सब का खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कागजों में नियुक्ति का फर्जीवाड़ा सूचना के अधिकार के तहत  मांगी गई जानकारी में सामने साथ है। जिसमें 7 कर्मचारी वार्ड क्रमांक 45 के लिए नियुक्त किए गए हैं। लेकिन हकीकत में मात्र 4 कर्मचारी की लगे हुए इस तरह की धांधली कर पैसा ऐंठ कर वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया गया है। इस मामले की जांच एवं वार्ड 45 में सफाई कार्य की जांच की मांग अमन शेख, ओम लाठी, मनोज गुजराती, मुस्ताक शेख, सोकत सहित वार्ड वासियों ने नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान से की है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में