ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, 40 टीमों ने लिया हिस्सा, शिवगढ़ टीम रही विजेता !
देवास। विगत 15 दिनो से बिजेपुर में चल रहे जय कृपानिधि ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। आयोजककर्ता कुं. जितेन्द्र सिंह गोहिल ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट 40 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो टीमे फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में शिवगढ़ की टीम ने बिजैपुर को हराकर फाइनल का खिताब जीता। विजेता टीम को ट्राफी, 11111 रूपए का नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही दूसरी विजेता टीम के कप्तान को 5001 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टुर्नामेंट में मैन मैन ऑफ द सीरीज, मैन आफ द मैच और बेस्ट बॉलर को भी 500 रूपए नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरूस्कार विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेशाध्यक्ष सहेंद्र सिंह दीखित एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ठि. बरखेड़ा ने दिया। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयगंज मंडी थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी एवं भारत सिंह पटलावदा, विजय सिंह मंडल अध्यक्ष, जीवन सिंह पवार मंडल महामंत्री, नितिनसिंह कुशवाह प्रदेश सचिव, पोपसिंह पवार सुतारखेड़ा, कृष्णपाल सिंह पटेल सिंदनी, हरपाल सिंह रामगढ़, लाखन सिंह बिजेपुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 15 दिनों तक चले इस टुर्नामेंट का लुफ्त स्थानीय सहित आसपास के ग्रामीणजनों ने उठाया।
इस खबर को पढ़े - आँगन में खेलते -खेलते बच्ची पानी के टब मे गिरी : बच्ची की मौत !
Comments
Post a Comment