रानगिर माता मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा : 4 घायल 1 की मौत !



सागर - जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में कारों की भिडंत हो गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। साथ ही कारमे सवार 4 लोग घायल हो गए। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। और मार्ग कायम कर मामला जाँच में लिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अंकित पुत्र मुकेश बंसल निवासी बडतुमा ने बताया कि वह 30 मार्च को रात 10 बजे दोस्त संदीप,बिट्‌टू बंसल, रवि बसंल, शनि बंसल, दिलीप पांडे के साथ कार में साथ में थे और रानगिर माता मंदिर के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। कार संदीप चला रहा था 


रानगिर में दर्शन करने बाद वह घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में साईराम ढाबा पर रुके और खाना खाया। रात करीब 3 बजे खाना खाने के बाद गाड़ी में बैठकर निकले।तभी बरमान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी। घटना में शनि, अंकित, रवि, संदीप, बिट्‌टी समेत अन्य घायल हुए। शनि को सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शनि पुत्र कालूराम बंसल उम्र 23 साल निवासी ग्यादीन तिगड्डा मछरयाई की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच करते हुए सुरखी थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में