माँ और 3 साल की बेटी कपडे धोने गाँव की नदी पर गए : माँ-बेटी की डूबने से मौत !



हरदा - जिले में बीती शाम को एक महिला और उसकी बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जिले के छीपाबड़ क्षेत्र के गाँव रुनझुन की है। इस गाँव की रहने वाली महिला मिश्री पति दिलीप और उसकी 3 साल की बेटी कपडे धोने गाँव की नदी पर गए थे। जो कपडे धोने के बाद नदी में नाहने गई थी। उसी दौरान नदी में गहरे पानी में जाने से दोनों माँ-बेटी डूबने लगी। इस घटना की जानकारी जैसे गाँव वालो को मिली गाँव वालो ने पुलिस को सुचना दी। ग्रामीणों कि मदद से दोनों माँ-बेटी को नदी से बाहर निकाला और दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया भेजा है। छीपाबड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद खिरकिया तहसील राजेंद्र पंवार घटना स्थल पर पहुंचे थे।ग्रामीणों के मुताबिक मृतिका गर्भवती थी। जिसके चलते मां और बेटी के शवों का आज सुबह जिला अस्पताल में पीएम होगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...