स्कूल वैन और बाइक में टक्कर हुई : बाइक सवार की मौत 2 लोग घायल !
मुरैना - तेज रफ़्तार में आ रही बाइक व स्कूल वैन आमने-सामने आ गई जिसे दोनों में टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। लेकिन 11 साल के बच्चे सहिटी दो सवार गंभीर घायल है। शुक्रवार की दोपहर यह हादसा नेशनल हाइवे 552 पर जींगनी गाँव में पास हुआ। घायलों को ग्रामीण जिला अध्यक्ष अस्पताल पहुचे। मिली जानकारी के अनुसार अंबाह निवासी बंटी पुत्र कल्ली ओझा अपने रिश्तेदार विजय पुत्र रामरूप शर्मा व 11 साल के भतीजे के साथ मुरैना से अंबाह जा रहा था। जैसे ही बंटी की बाइक जींगनी के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुंची उसी दौरान अंबाह की ओर से तेज रफ्तार में स्कूल वैन आई। रफ्तार अधिक होने से दोनों वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ गया और आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह चकनाचूर हो गई, स्कूल वैन का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल वैन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि, बाइक को टक्कर मारने के बाद भी करीब 200 मीटर तक गई और सड़क से नीचे उतरकर किनारे पर लगे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की। इसी दौरान अंबाह की ओर से कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर आए, उन्होंने हालात देखकर तीनों घायलाें को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने बंटी ओझा को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया है, कि जिस स्कूल की वैन से यह हादसा हुआ है, वह मुरैना के राठी पब्लिक स्कूल की वैन है।माता बसैया थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि उक्त वैन दिमनी की ओर से बच्चों को छोड़कर आ रही थी। वैन खाली थी और हादसे के बाद वैन का ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने वैन के अज्ञात ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।
इस खबर को पढ़े - लोडिंग वाहन की टक्कर में युवक की मौत !
Comments
Post a Comment