250 से अधिक बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना के प्रति किया जागरूक !
देवास। भाजपा प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्रदेशभर में सामाजिक न्याय सप्ताह पखवाड़ा चल रहा है। जिसके अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला देवास द्वारा बुधवार को केपी कॉलेज के पास स्थित बालक छात्रावास में बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ. प्रेमसागर चौहान एवं डॉ. भालचंद तिवारी द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संयोजक डॉ. जसमत सिंह यादव, मण्डल महामंत्री नयन कानूनगो एवं अध्यक्षता कर रहे वार्ड 34 पार्षद रामदयाल यादव ने विधिवत रूप से की। शिविर में करीबन 250 बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जाँच करते हुए कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अर्जुन यादव, अशोक कहार, अंकित गुर्जर, राज यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़े - नापतोल विभाग में दिखने लगा कलेक्टर की सख्त कार्रवाई का असर !.
Comments
Post a Comment