निगम परिषद की बैठक हुई सम्पन्न : बैठक मे वर्ष 2023-24 का बजट पारीत, विकास कार्यो एवं योजनाओ की मिली स्वीकृति !

 
देवास/17 अप्रेल - सोमवार को नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे तथा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ। जिसमे वर्ष 2023-24 का बजट परिषद सदस्यो द्वारा ध्वनित से पारीत किया गया। बजट का वाचन  वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर द्वारा किया वर्ष 2023-24 के लिए कुल अनुमानित प्राप्तियां राशि रूपये 707. 54 लाख (सात सौ सात करोड चोपन लाख) के विरूद्ध राशि रूपये 707. 38 लाख (सात सौ सात करोड अडतीस लाख) का व्यय किया जाकर शुद्ध बचत राशि रूपये 0.16 (सोलह लाख) है। राजस्व आय मे प्रस्तावित बजट अनुसार शुद्ध राजस्व आय 158. 53 (एक सौ अटठावन करोड तिरेपन लाख) रखी गई है। जो निगम के  समस्त करो एवं उपभोक्ता प्रभार अदि से प्राप्त आय एवं शासन से प्राप्त मुद्रांक शुल्क, यात्रीकर एवं चुगीक्षती पूर्ति की राशि शामिल है। पूंजीगत प्राप्तियां कुल पूंजीगत प्राप्तियां राशि रूपये 549. 01 (पांच सौ उनपचास करोड एक लाख मात्र,) रखी गई जिसमे आश्रय निधि संचित निधि केन्द्र एवं राज्य शासन से विभिन्न योजनाओ से प्राप्त अनुदान, कार्य निक्षेप आदि से पूंजीगत प्राप्तियो की राशि शामिल है। 


राजस्व व्यय, राजस्व व्यय राशि बजट अनुसार 141.02 (एक सौ इकतालीस करोड  दो लाख मात्र) रखी गई जिसके अन्तर्गत निगम का स्थापना प्रशासनिक व्यय, परिचालन एवं अनुरक्षण व्यय, ब्याज, वित्त प्रभार आदि राशि शामिल है। पूंजीगत व्यय, बजट अनुसार पूंजीगत व्यय राशि रूपये 566. 36 (पाच सौ छियासठ करोड छत्तीस लाख मात्र) रखी गई। जिसके अन्तर्गत चल, अचल अस्तियां, केन्द्र शासन, राज्य शासन से विभिन्न योजनाओ से प्राप्त अनुदान के आधार पर अद्योसंरचनात्मक विकास कार्यो का निर्माण, निक्षेप आदि से पूंजीगत व्यय की राशि शामिल है। प्रस्तुत बजट मे मुख्य बिन्दुओ मे गौशाला मे गौवंश के लिए भोजन, पानी रख रखाव इत्यिादी के लिए 1. 75 लाख (एक करोड पिचहत्तर लाख) का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार महिलाओ का सशक्त करने के उद्देश्य से इस वित्तीय वर्ष मे मुख्यमंत्री लाडली बहना के क्रियान्वयन, स्वसहायता समूहो का गठन, कौशल प्रशिक्षण एवं स्व रोजगार से प्रशिक्षण के लिए राशि रूपये 3. 15 लाख (तीन करोड पन्द्रह लाख) के साथ नीवन बगीचो का निमार्ण, ग्रीन-री, नर्सरी निर्माण, खेल उपकरण एवं मरम्मत के लिए राशि रूपये 5. 65 लाख (पांच करोड पेंसठ लाख मात्र) के प्रावधान के साथ 45 ही वार्डो मे पार्षदो द्वारा अनुशंसित कार्यो के लिए 25 लाख के कार्यो के स्थान पर परिषद सदस्यो की मांग पर प्रति वार्ड मे रूपये 40 लाख के कार्यो की स्वीकृति का प्रावधान किया गया उक्त कार्य नियमनुसार ाआयुक्त की वित्तीय स्वीकृति के आधार पर किया जाना प्रस्तावित। इसके अतिरिक्त महापौर द्वारा शहर के मुख्य विकास कार्य प्रथक से होगें जिसमे शासकीय बालिकाओ के स्कुलो मे निर्माण एवं मरम्मत के लिए राशि रूपये 0. 70 (सत्तर लाख मात्र), गुडी पढवां एवं रगपंचमी पर्व एवं दंगल के लिए राशि रूपये 5-5 लाख कुल 10 लाख (रूपये दस लाख), जनप्रतिनिधि कार्यशाला पर 15 लाख (पन्द्रह लाख), खुली भूमि उद्यानो, मलिन बस्तियो पर राशि रूपये 1. 50 लाख (एक करोड पचास लाख मात्र), विधायक निधि अन्तर्गत निर्माण कार्यो मे 3 करोड, सासंद निधि अन्तर्गत निर्माण कार्य 1 करोड, शमसानो मे विकास कार्य हेतु 1. 45 लाख, हाकर्स झोन बाजार व्यवस्था के लिए 1 करोड, शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो के विभिन्न रोड का चौडीकरण सौंदर्यिकरण के लिए 6 करोड 50 लाख, नवीन/ अवैध कालोनियो के नियमितीकरण के लिए 2 करोड 50 लाख, बेस लेनो के उद्धार के लिए 1 करोड, वाचनालय का नीवनिकरण एवं निर्माण के लिए 30 लाख के साथ भगवान महावीर के नाम से स्तंभ हेतु रूपये 5 लाख, सीसी, डामर रोड निर्माण के लिए रूपये 10 करोड, प्रमुख चौराहो के विकास के लिए रूपये 50 लाख, शंकरगढ पहाडी सौन्दर्यिाकरण के लिए रूपये 30 लाख, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम कार्य के लिए रूपये 10 करेाड, माताजी टेकरी, नागदा गणेश मंदिर के विकास एवं सौदर्यिकरण के लिए रूपये 1 करोड, राज्य आपदा समन निधि योजना अन्तर्गत कार्यो के लिए  रूपये 2 करोड 97 लाख, संजीवनी क्लिीनिक कार्य के लिए रूपये 4 करोड, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग  के लिए रूपये 1 करोड, नवीन ट्राफीक सिगनल व्यवस्था के लिए रूपये 1करोड, पुनःघनत्वीकरण योजनान्तर्गत कार्य रूपये 40 करोड, निगम आवासीय योजना के लिए रूपये 2 करोड, अमृत-2 .0 योजनान्तर्गत निर्माण रूपये 116 करोड 50 लाख, अमोना, रसुलपुर चौराहे पर ब्रीज निर्माण विकास कार्य रूपये 35 करोड, एबी रोड संविधान पार्क निर्माण रूपये 10 करोड, उज्जैन रोड चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण रूपये 40 करोड, उज्जैन रोड चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण पर निकाय द्वारा मिलियन स्ट्रीट लाईट, इलेक्ट्रिक लाईन शिपट, पाईप लाईन पर रूपये 12 करोड, इसी के साथ लोक परिवाहन अन्तर्गत शहर मे नवीन अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल कम डिपो/ बस स्टेण्ड, आई.टी.एम.एस. कन्ट्रोल स्सिटम के लिए रूपये 8 करोड, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अन्तर्गत 50 टीपीडी क्षमता का प्लांट कार्य रूपये 2 करोड 96 लाख, के साथ कचरो का वैज्ञानिक तरीके से निपटान कार्य हेतु रूपये 4 करेाड 40 लाख, ठोस अपष्ठि प्रबंधन एम.आर.एफ. प्लांट, बायोमेथेनेशन प्लांट मृत जानवरो का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन, स्वीपींग मशीन एवं ट्रेंचिग ग्राउंड के लिए रूपये 24 करोड 13 लाख का बजट प्रावधान रखा गया। जिसे सभी परिषद सदस्यो के द्वारा सर्वसहमति एवं ध्वनीमत से पारीत किया गया। इसके अतिरिक्त परिषद की बैठक मे आम नागरिको की सुविधाओ हेतु निगम के शव वाहन को निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग अजय तोमर, भूपेश ठाकुर द्वारा की गई जिसे नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के सुझाव पर परिषद मे सर्वसहमति से सभापति द्वारा पास किया गया। नेता सत्तपक्ष मनीष सेन द्वारा माता टेकरी के विकास कार्यो के साथ बिलावली महांकाल मंदिर को भी विकास कर्यो मे जोडने हेतु विचार सांझा किये जिसे सभापति एवं महापौर के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इसी के साथ श्री सेन के द्वारा पार्षद निधि से होने वाले विकास कार्य की राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख का प्रस्ताव रखा जिस पर सभापति एवं महापौर द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।  बैठक मे परिषद सदस्यो  प्रतिपक्ष नेता श्रीमती अहिल्या पवार, पार्षद दिपेश कानूनगो, श्याम पटेल, रितु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, प्रमिला रामचरण पटेल, बिन्देश्वरी वर्मा, अकीला अजबसिह ठाकुर, राजा अकोदिया, अमरीन वसीम हुसैन, आलोेक साहू, भूपेश ठाकुर, खुशबु निलेश वर्मा के द्वारा जनहित के मुद्दो पर किये गये प्रश्नो का वाचन निगम उपायुक्त एवं सचिव लोकेन्द्रसिह सोलंकी द्वारा किया गया। पार्षदो के प्रश्नो के उत्तर संबंधित लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वच्छता एवं ठोस अपष्ठि प्रबंध विभाग समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व समिती अधक्ष जितेन्द्र मकवाना, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव के द्वारा तथा सदन मे पुछी गई जानकारीयो का उत्तर विभागीय अधिकारी उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिोदिया के द्वारा दिये गये। परिषद बैठक मे लोनिवि समिती अध्यक्ष श्री पटेल के द्वारा अवैध कालोनियो की चर्चा पर विस्तृत रूप से आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा जानकरी दी गई। 

बैठक मे देवास प्रेस क्लब की मांग पत्र के आधार पर अग्रोहा नगर स्थित जीर्णशीर्ण पार्क को प्रेस क्लब द्वारा गोद लिया जाकर उसका रख रखाव किये जाने की मांग को सर्वसहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार परिषद सदस्यो मे अजय तोमर, शीतल गेहलोत, दिपेश कानूनगो के द्वारा पेकी प्लाट एवं जनूल की समस्याओ आम नागरिको को आने के कारण परिषद मे चर्चा की चर्चा पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने सदन को अवगत कराते हुए बताया कि माननीय विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान से समक्ष मे चर्चा की, मुख्यमंत्री द्वारा विषय को संज्ञान मे लेकर संबंधित विभागीय मंत्री को इस समस्या के निराकरण के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित भी किया जिसमे इस समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन मे कार्यवाही प्रचालित है। कुछ समय लग सकता है किन्तु निराकरण होगा। श्री अग्रवाल द्वारा सभापति के माध्यम से पूरी परिषद की ओर से इस समस्या के हल के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर सभापति की स्वीकृति के उपरांत शासन को प्रचलित कार्यवाही हेतु शीघ्र निर्णय के लिए भेजा जाना प्रस्तावित हुआ। अंत मे सभापति रवि जैन ने परिषद सदस्यो के सभी मांग पत्रो को स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर पूरे देवास शहर का विकास करेगें तथा बिना भेदभाव से सभी वार्डो मे जनहित के कार्य होगें। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट तथा शहरहित के विकास कार्यो, योजनाओ की स्वीकृति पर सभी परिषद सदस्यो द्वारा एक स्वर मे ध्वनिमत से सहमति देने के साथ ही सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय गान कर परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में