ओवरब्रिज उतरते समय बोलेरो पिकअप पलटा : 20 लोग घायल 1 की मौके पर मौत !
विदिशा/गंजबासौदा - गंजबासौदा के लाल पतार में ओवरब्रिज के मोड़ पर बोलेरो पिकअप पलटी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौटी हो गई और 20 लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार-शनिवार के रात 3 बजे के आसपास की है। एक परिवार के 22 लोग बोलेरो पिकअप वाहन से टिका फलदान चड़ने सागर जिले के राहतगढ गए थे। कार्यक्रम के बाद वे रात में अपने घर शमशाबाद तहसील के ग्राम सिगाखेड़ी लौट कर आ रहे थे। इस दौरान त्योंदा रोड से आते समय लाल पठार ओवरब्रिज उतरते समय मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में राजकुमार कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। वहा पर मौजूद लोगो ने देखा और पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुचाया। घायलों को उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया।
इस खबर को पढ़े -रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !
इस खबर को पढ़े - ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !
Comments
Post a Comment