नगर जनहित सुरक्षा समिति ने इंदौर हादसे में दिवंगतो की आत्मा शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी !
देवास। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पटेल नगर इंदौर में हुए हादसे में हमने उन 36 लोगों को खो दिया। जिससे देशभर में शोक की लहर है। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा हादसे में दिवंगतो की आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र समाज परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और ईश्वर से प्रार्थना कि परिवार को संबल प्रदान करें।
घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इसअवसर पर समिति के अनिलसिंह बैस, सुनील सिंह ठाकुर, विनोदसिंह गौड़, विजय सिंह तंवर, सुरेश रायकवार, उमेश राय, सुभाष वर्मा, सत्यनारायण यादव, तकिउद्दीन काजी, श्रीकांत श्रीवास्तव, अकबर भाई ,अनूप दुबे ,राजेंद्र सिंह गौड़, राजू बारोड, राजेंद्र गहलोत, इरशाद भाई, जगदीश वर्मा, दिनेश जलोरे, अरुण कोरडे, आंनद पुराणिक, अजगर भाई, सचिन दरकदार आदि राहुल ठाकुर,शंकर पहलवान। यह जानकारी श्री बैस ने दी।
इस खबर को पढ़े - लापता युवक की कुएं में मिली लाश : किसान का इकलौता बेटा था, गांव में परचरी पुराण सुनी फिर घर नहीं लौटा !
Comments
Post a Comment