सामान लेने गए बालक को आइसर ने टक्कर मारी !



हरदा - जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के गाँव उन्द्राकच्छ में रह रहे एक बच्चे को 2 अप्रैल को सडक हादसे का शिकार हुआ। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टिमरनी विकासखंड के गाँव उन्द्राकच्छ में रहने वाला बच्चा अजय पिता बलदार मर्सकोले अपने परिवार के लिए समोसे लेने ग्राम टेमागांव गया था। इस दौरान टेमागांव रोड पर पीछे की और से आ रहे तेजी आइसर वाहन ने युवक को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था मे युवक को तत्काल राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में बालक के बाएं पैर में फेक्चर होने से कच्चा प्लास्टर कर उपचार किया जा रहा है।घायल बालक अजय की मां आरती बाई ने बताया कि घटना की सूचना हमने टिमरनी थाने में दे दी है। उन्होंने बताया कि उनकी दो बड़ी बेटियां है।वही अजय सबसे छोटा बेटा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...