मप्र शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन !

द्वितीय चरण में भोपाल में करेंगे प्रदर्शन व आमसभा



देवास। मध्यप्रदेश शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश आव्हान पर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम संयुक्त कलेक्टर शिवानी तरेटिया को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश के 5 बड़े संगठन मप्र लिपिक वर्गीय, मप्र तृतीय, मप्र लघु वेतन संघ, मप्र वाहन चालक संघ एवं मप्र पेंशनर एसोसिएशन के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रथम चरण में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू की जाए। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नति अति शीघ्र प्रारंभ हो। अधिकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देते हुए एरियर का भुगतान किया जाए। लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतन दिया जाए। सभी विभागों के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ, पदोन्नत वेतनमान के अनुसार दिया जाए।  कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, संविदा व स्थाई कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत, शेष पदों पर सीधी भर्ती की जाए व विभागाध्यक्ष को अपने विभाग में उपरोक्त कर्मियों को नियमितीकरण के अधिकार दिए जाएं और तृतीय श्रेणी/चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउटपोस्ट से भर्ती पर रोक लगाए जाने के साथ कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाश नकदीकरण का लाभ दिया जाए। वाहन चालकों की नियमित भर्ती की जाए व पदनाम परिवर्तित कर टैक्सी प्रथा पर पूर्णता प्रतिबंध लगे। भृत्य का पदनाम परिवर्तित कर कार्यालय सहायक किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व कोटवारों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार नियमित वेतनमान ग्रेजुएटी और पेंशन बैनिफिट मिले। प्रदेश के सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर, नियमों का सरलीकरण करते हुए 3 वर्ष में सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता में संशोधन कर, पूर्व नियमों के अनुसार सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाए व सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त किया जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। मोर्चा द्वारा आव्हान किया गया यदि मांगे 28 अप्रैल तक पूर्ण नही होती है तो द्वितीय चरण अंतर्गत भोपाल में धरना प्रदर्शन कर आमसभा होगी। जिसमें प्रदेशभर अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। ज्ञापन के दौरान पेंशनर संघ जिलाध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी, तृतीय कर्मचारी संघ अशोक वर्मा, लघुवेतन संघ जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर, वाहन चालक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सोनी, विद्युत कर्मचारी संघ ए.पी. पारस, रामस्वरूप कहार, बनेसिंह राजपूत, मुकेश चौधरी, जगदीश चौधरी, राजेन्द्र पुजारी सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में