महापौर जनसुनवाई मे 12 आवदनो का हुआ तत्काल निराकरण !
देवास/ 26 अप्रेल - प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए 28 आवेदन प्रस्तुत किये गये। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा 12 आवदनो के निराकरण तत्काल करवाये गये शेष 16 आवेदन निगम के संबंधित विभागो मे निरकारण किये जाने हेतु भेजे गये तथा पूर्व मे विभागो मे भेजे गये आवेदनो के निराकरण की समीक्षा भी की गई। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई मे जो शिकायती आवेदन प्राप्त होते है उनका निराकरण समय सीमा मे होने से नागरिको का काम आसान हो रहा है। वही महापौर हेल्प लाईन मे प्राप्त आवेदनो पर भी निगम अधिकारियो से चर्चा कर उन समस्याओ का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - पेट लवर सभापति रवि जैन ने कराया अपने पेट का पहला पंजीयन !
इस खबर को पढ़े - शहर के बडे नालो की सफाई का कार्य जारी !
इस खबर को पढ़े - निगम परिषद की बैठक हुई सम्पन्न : बैठक मे वर्ष 2023-24 का बजट पारीत, विकास कार्यो एवं योजनाओ की मिली स्वीकृति !
Comments
Post a Comment