लाडली बहना के लिए ई- केवायसी करवाकर लौट रही थी तीन महिलाए : कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल !
भोपाल - कमलापार्क के पास गुरुवार के दिन दोपहर को सड़क पार कर रही तीन महिलाओ को आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि उसकी माँ और एक अन्य महिला घायल हो गई। तीनो लाडली बहना योजना के लिए बैंक से ई-केवायसी करवाकर घर वापस लौट रही थी। पुलिस ने हादसा करने वाली कार को जब्त कर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय पायल पुत्री लक्ष्मीनारायण यादव, चौबदारपुरा में परिवार के साथ रहती थी। वह कालेज की छात्रा थी। गुरुवार काे दाेपहर के समय पायल अपनी मां निशा और पड़ाेसन रूबी साेनी के साथ ई केवायसी कराने के लिए बैंक गई थी। दाेपहर ढाई बजे तीनाें महिलाएं कमलापार्क के पास हनुमान मंदिर के सामने से सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान पाेलीटेक्निक कालेज की तरफ से कमला पार्क की तरफ जा रही कार ने महिलाओं काे टक्कर मार दी। तीनाें महिलाओं काे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने पायल काे मृत घाेषित कर दिया। घायल महिलाओं का उपचार चल रहा है।
इस खबर को पढ़े - बस स्टैंड पर दीनदयाल रसोई बंद कर बनाया जा रहा महिला शौचालय !
Comments
Post a Comment