शासन की उद्यानिकी विभाग की योजना एवं जानकारी लाभ पाकर कृषक पवन सेहरा ने बताया खेती का लाभ का धंधा !

सफलता की कहानी
कृषक प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।



देवास - प्रदेश सरकार किसान हितैषी योजनाओं का लाभ पाकर कृषकगणों ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। कृषकगण अब पारंपरिक खेती छोड़कर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं जानकारी का लाभ लेकर आधुनिक खेती कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में देवास जिले के विकासखण्ड कन्नौद ग्राम मालजीपुरा के कृषक पवन सेहरा है। जो कि अब आधुनिक खेती करके खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं।
कृषक पवन सेहरा ने बताया कि पहले वे पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन की खेती करता थे, जिसमें उन्हें लागत के अनुपात में मुनाफा प्राप्त नहीं हो रहा था। फिर उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर उन्होंने 2 हेक्टर में तरबूज की फसल लगाई है। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई कर रहे हैं। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है, तथा ड्रिप एवं मल्चिंग पद्धति से तरबूज की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानीकि की नवीन तकनीकि से खेती कर रहे हैं। वे खुश होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में