सिंगरौली में चाचा के धनुष से निकला तीर भतीजी के सिर पर लगा, मौके पर मौत !



सिंगरौली - जिले में चार साल की बच्ची पर उसके चाचा ने धनुष बाण से वार किया। इस वार में तीर चार साल की बच्ची के सिर में लगा। जिसे बच्ची की मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की के चाचा घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल पहुचाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा गाँव में 27 मार्च को रत को पुराने घरेलु विवाद को लेकर हर्रहवा गाँव निवासी रामेश्वर बैगा और उसके भाई रामानुज बैगा के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बड गया कि रामानुज बैगा ने अपने भाई रामेश्वर बैगा पर धनुष से तीर चलाया। वह तीर रामेश्वर को न लगते हुवे वहा उसकी खड़ी चार साल की बेटी को तीर जा लगा। तीर रामेश्वर की बेटी संजू के सीर में लगा। तीर लगने से रामेश्वर की बेटी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपित रामानुज बैगा मौके से भाग गया। पुलिस रामानुज बैगा की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जमीं के विवाद को लेकर रामानुज बैगा और उसके भाई रामेह्वर बैगा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की रात दोनों भाइयों में इसे लेकर फिर विवाद हुआ, जिससे बच्ची की मौत हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...