लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण !


देवास - 
लाडली बहना योजना के सुविधा केम्पो मे हितग्राही बहनो के आवेदन लिये जा रहे है। नगर निगम द्वारा लगाये गये सुविधा शिविरो  मे 18 सुविधा केम्पो का निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने किया। श्री अग्रवाल ने लाडली बहना योजना मे आवेदन करने वाली हितग्राही बहनो से शिविर मे चर्चा की। चर्चा के दौरान कुछ बहनो के द्वारा उनके आवेदनो  केवाईसी नही होने से श्री अग्रवाल ने उन्हे केवाईसी करवाने हेतु भी कहा तथा सुविधा शिविरो मे ड्युटीरत कर्मचारियो से आवेदन का पंजीयन किये जाने की प्रक्रिया को भी देखा तथा आवेदनो मे आ रही समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुए समस्याओ का समाधान किये जाने हेतु भी कहा गया तथा समक्ष मे पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करवाई जाकर हितग्राही बहन को सफल आवेदन जमा होने पर उनको बधाई देते हुए आवेदन जमा करने की पावती भी श्री अग्रवाल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी व मेयर इन काउंसिल सदस्य रामदयाल यादव के साथ प्रदान की। श्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना का सफल क्रियान्वयन हो, इसके अन्तर्गत लगाये गये सुविधा शिविरो मे हितग्राही बहनो को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए निगम द्वारा संतोषप्रद व्यवस्थाये की गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर मे आ रही नेट की संमस्या भी दूर हो गई है तथा परिसीमन वार्ड नम्बरो की समस्या भी भोपाल संबंधित विभाग मे चर्चा कर वार्ड नम्बरो की समस्या का निराकरण किया गया। अब निगम सीमा क्षेत्र मे किसी भी वार्ड मे हितग्राही बहना अपना पंजीयन करा सकती है। इसी प्रकार लाडली बहना के सुविधा शिविरो का आयुक्त ने भी सभी सुविधा शिविरो मे सुचारू व्यवस्थाओ के लिए एवं शिविरो मे ड्युटीरत कर्मचारियो की उपस्थिती की जानकारी हेतु निरीक्षण किया तथा आवेदन जमा कराने आने वाली बहनो की बैठक व्यवस्थाओ हेतु अतिरिक्त कुर्सियो की व्यवस्था भी तत्काल करवाये जाने जाने के निर्देश दिये।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में