संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के साथ मना श्रीराम जन्मोत्सव !
देवास। रामनवमी के शुभ अवसर पर आवास नगर स्थित माता मंदिर पर भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। भजन गायक सोनू निगम (मामा श्री) ने बताया कि श्री रणवीर हनुमान मंडल द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रातः: 8 से दोपहर 12 बजे तक आवास नगर में स्थित दुर्गा माता मंदिर पर श्रीराम जन्मोत्सव संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ मनाया गया। दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे शिव शक्ति नगर में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या हुई।
मंडल अध्यक्ष अशोक जाट ओर गायक रामकृष्ण पटेल ने दुनिया चले ना राम के बिना..., मेरा आपकी कृपा से..., सिंदूर चढ़ाने से..., लाल लंगोटो..., लगन तुमसे लगा बैठे..., जग में सुंदर है दो नाम आदि सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर देर रात्रि तक भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर मंडल महेश पाटीदार, कपिल केथवास ने भी सराहनीय सहयोग रहा।
इस खबर को पढ़े - दिव्यांग पति/पत्नी को एक वर्ष बाद भी नही मिली कन्यादान योजना की आर्थिक सहायता राशि !
Comments
Post a Comment