शिविर लगाकर हितग्राही महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी !
शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
देवास। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगर निगम ने महाकाल कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में शिविर का आयोजन किया। शिविर में लाडली बहना, स्व सहायता समूह, स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी हितग्राही महिलाओं को सामुदायिक संगठक अंजुम शेख, सीएफएल अध्यक्ष मोनिका कुशवाह, अरुणोदय संस्था की सविता प्रजापति ने दी। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राही महिलाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिए जाने हेतु प्रेरित किया। योजनाओं में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आने वाली समस्याओं को हल कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment