ट्रक रुकवा रहा था क्लीनर : नाराज ड्राइवर ने डंडा मार दिया, बदला लेने के लिए कर दी उसकी हत्या !

आए दिन हम हादसों के बारे में सुनते है। ऐसा ही एक हादसा सुने में आया है, जो एक ट्रक में  पपीता भरकर महाराष्ट्र से युपी की और जा रहा था। ट्रक में सवार व्यक्ति को उसी के क्लीनर ने टॉमी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने झूठी कहानी बताई । खुद ने अपने हाथ पर ब्लेड से हमला कर बताया कि एक स्कार्पियों कार में आए चार बदमाशों ने वारदात की है। पुलिस ने पूरे रूट के कैमरे चेक किए तो जिस नंबर की स्कार्पियों कार क्लीनर ने बताई वह कार रूट से गुजरी ही नहीं, बल्कि कार का नंबर भी बाइक का निकला। पुलिस ने जांच के बाद क्लीनर पर ही शंका गहराई। पुलिस ने क्लीनर के बयान के बाद घटना का रिक्रिएशन करवाया तो वह पकड़ा गया। डीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया ने बताया कि तेजाजी नगर बायपास पर बुधवार तड़के ड्राइवर जुल्फिकार (50) निवासी काजी जादगान (बिजनौर, यूपी) की उसी के क्लीनर सतेंद्र सिंह (34) निवासी इस्माइलपुरी (बिजनौर, यूपी) ने टॉमी मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने खुद को ब्लेड से घायल किया। फिर पुलिस को झूठी कहानी बताई कि हम तिल्लौर फाटा से गुजर रहे थे, तभी एक स्कार्पियो (एमपी-41-4242) ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका। चार बदमाश उतरे और ट्रक में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल होने पर मैं कूदकर भाग गया, लेकिन ट्रक में सो रहे जुल्फिकार की हत्या कर वे भाग गए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !