फर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर युवक पंजाब नेशनल बैंक पंहुचा बैंक मैनेजर ने पकड़ा !
भोपाल - बैंक में एक युवक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर पंहुचा। पंजाब नेशनल बैंक की मनीषा मार्किट ब्रांच में सोमवार को उस समय हडकंप मच गया था, जब कर्णाटक का एक युवक 33 करोड़ का फुर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर बैंक कि शाखा में पंहुचा। रकम ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी ने बैंक मैनेजर को सूचित किया। बड़े पेमेंट का डीडी देख प्रबंधक को शंका हुई। बैंक मैनेजर ने ड्राफ्ट चेक किया तो पता चला तो की वह ड्राफ्ट फर्जी है। बैंक मैनेजर ने पुलिस को सुचना दी। हबीबगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोकधाडी का प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने कहा कि भगवान सिह यादव मनीषा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर है। सोमवार को सुबह 10 बजे प्रभुदेवटी त्रिहात्रिनाथ नामक व्यक्ति बैंक 33 करोड़ रूपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने बैंक शाखा में पंहुचा। बड़ी राशि को देखकर कर्मचारी चिंतित हो गये और इस वजह से कर्मचारियों ने शाखा प्रबंधक को बुलाया और डिमांड ड्राफ्ट चेक किया। डिमांड ड्राफ्ट जाँच करने पर फर्जी निकला। जालसाजी की सूचना पुलिस को देकर मैनेजर भगवान सिंह यादव अन्य कर्मचारियों के साथ जालसाज को लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी प्रभु देवटी ने बताया कि वह मूलरूप से कनार्टक का रहने वाला है और उक्त डिमांड ड्राफ्ट उसे दिल्ली के एक व्यापारी ने दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस खबर को भी पढ़े - धार के गणपति घाट पर तीन वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले !
Comments
Post a Comment