निर्माणाधीन वेयर हाउस के होद में डूबने से दो बच्चो की मौत !
धार - गुणावद में 28 मार्च को शाम 6 बजे निर्माणाधीन वेयर हाउस के पास बने होद में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई। सुचना मिलने पर ग्रामीणों ने पहुचकर दोनों को बाहर निकला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने बच्चो को मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार हर्षित पिता विनोद मीणा उम्र 10 वर्ष और विराट पिता जीवन पटेल उम्र 10 वर्ष दोनों निवासी गुणावद शाम के समय घर पर बिना बताए अपने अन्य साथियों के साथ खेलते-खेलते वेयर हाउस के पास पहुच गए। जहाँ होद में पानी भरा होने से नहाने उतर गए। ज्यादा पानी भरा होने के कारण दोनों बच्चो कि डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुचकर दोनों बच्चो को बहार निकाला। इलाज के लिए बच्चो को जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत बताया गया।
इस खबर को पढ़े - खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !
Comments
Post a Comment