खड़ी वैन में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद पाया काबू !

देवास - गर्मी का मौसम चालू हो गया है, जिसे अब आग जैसी घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। आग जैसी घटनाओ का सिलसिला सुने में आता है। शहर के भोपाल चौराहे के समीप खड़ी एक वैन में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह एक वैन से धुंआ निकलते नजर आया। देखते ही देखते आग फैल गई और पूरी वैन उसकी चपेट में आ गई। कई फीट तक लपटें उठती रहीं। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। न ही कोई आग की चपेट में आया। वैन में आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि जो वैन आग की चपेट में आई, उसमें प्रदूषण जांच मशीन लगी हुई थी। आग से करीब दो लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका है। वाहन अनिल नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल गर्मी के सीजन में आग लगने की 20 से अधिक घटनाएं हुई थी।इनमें से अधिकांश गेहूं की पकी फसल में जबकि कुछ मकानों, टप्परों में लगी थी। एक-दो वाहन भी आग की चपेट में आए थे। वहीं पिछले साल एक घटना में वैन में एक महिला जिंदा जल गई थी जबकि उसका पति झुलस गया था, बाद में इंदौर में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी। उस समय वाहन में आग लगने का कारण वायरिंग में फाल्ट होना सामने आया था।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में