फोन पर बात कर रही महिला के हाथ से मोबाइल फोन चुरा कर भाग रहे थे दो बदमाश !
शाजापुर - चोरियों की वारदात बढती जा रही है। शहर के जिला अस्पताल में 14 मार्च को रात को मोबाइल फोन पर बात रही एक युवती के हाथ से दो लोग मोबाइल चुराकर भाग गये। जेसे दोनों चोर फ़ोन लेकर भागे तब महिला ने शोर मचा दिया। और शोर मचने कि वजह से दोनों चोर पकडे गये। साथ ही जो मोबाइल फ़ोन लेजा रहे थे वो भी बरामद कर लिया। चोरी हुवे फोन कि शिकायत महिला ने कोतवाली थाने पर दी।कोतवाली पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। महिला ने बतया कि उनके जीजाजी का एक्सीडेंट होने पर वह उनका हल चल पूछने जिला अस्पताल में आई थी। में फोन पर बात कर रही थी उसी दोरान दो बदमाश आये और हाथ से फोन चुराकर भाग रहे थे।जिला अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है।अस्पताल में और भी कई बार चोरिया हुई हैजिला अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी है।
इस खबर को भी पढ़े -हैंडपंप से पानी पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ : 4 घायल !
Comments
Post a Comment