चलती ट्रेन से गिरा युवक एक हाथ कटा हालत गम्भीर !
सागर - बीना जंक्शन में रेल मार्ग पर एक हादसा हुआ है। बीना-झाँसी रेलवे लाइन पर आगासौद-कंजिया रेलवे स्टेशन के बिच रेलवे गेट नम्बर 315के पास एक युवक चलती ट्रेन से अचानक निचे गिर गया। इस हादसे में युवक का बायाँ हाथ कंधे के पास से कटकर अलग हो गया। एम्बुलेंस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे और घायल युवक को लाकर बीना सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। उसकी हालत गंभीर होने कि वजह से उस युवक को सागर रेफर कर दिया गया।घायल युवक की पहचान छतरपुर निवासी रामकिशोर पिता मल्लू अहिरवार (35) के रूप में हुई। बीनी सिविल अस्पताल में दौरान पुलिस ने युवक की पत्नी से फोन पर बात की है। घायल व्यक्ति कि पत्नी लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि उसका पति जम्मू में काम करता है। शुक्रवार को वह ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। बिना स्टेशन से घायल व्यक्ति गलत ट्रेन में च डी गया था। इस दोरान वह व्यक्ति ललितपुर पहुच गया था। ललितपुर स्टेशन पर उतराने के बाद युवक ने मुंबई की ओर जाने वाली कोई ट्रेन पकड़ी और वह वापस बीना स्टेशन पहुंचा।बीना स्टेशन से वह सुबह भोपाल-खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में सवार हुआ था। यात्रा के दौरान आगासौद-कंजिया स्टेशन के बीच ट्रेन में से गिर गया।रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर घायल युवक को पड़ा देख 108 सेवा पर फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर कर दिया गया है।
इस खबर को भी पढ़े -गैस गोदाम परिसर में बने घर में चाय बनाते वक़्त आग लगी, एक बच्ची सहित पांच लोग आग में झुलसे !
Comments
Post a Comment