राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस हुई आक्रामक।
सीहोर, आष्टा - पिछले दिनों सूरत कोर्ट द्वारा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में कांग्रेस आक्रामक हो गई है देश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। कहीं तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध किया जा रहा है तो कहीं रेलगाड़ी रोकी जा रही है।उसी कड़ी में कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस आष्टा के कम्यूनिटी हाल में कांग्रेसियों ने भाजपा को खरी खोटी सुनाई, हाथ में राहुल गांधी के समर्थन मे लिखी तख्तियां लेकर बैठे दिखे।सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी की भाजपा सरकार ने न्यायपालिका ईडी, सीबीआई, सहित केंद्र की योजनाओं पर कब्जा कर लिया है। एमपी के 2 भाजपा विधायकों की भी सदस्यता रद्द होना चाहिए, कोर्ट के आदेश को 7 माह हो गए फीर भी नहीं की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से मोदी घबराएं हुए है। राहुल गांधी देश के शोषित, पीड़ित, बैरोजगारो, महिलाओं के मन की बात करते है और मोदी खुद के मन की। देश में अडानी अंबानी तानाशाह की सरकार चला रहे हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चमत्कारी पुरुष बताया की उन्होने अडानी के आदेश पर तुरंत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी।
इस खबर को पढ़े - दूसरों को खुशी पहुंचाना ही बड़ी समाजसेवा, नागुखेड़ी स्कूल के बच्चों को मिली फर्नीचर की सौगात !
Comments
Post a Comment