ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा, नसरुल्लागंज में सबसे कम बारिश हुई !



सीहोर - जिले में बेमौसम बारिश हुई है जिसके कारण शुरू हुआ गर्मी का मौसम अचानक गायब हो गया है बीते 24 घंटे के दौरान जिले की लगभग सभी तहसील क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है।जानकारी के अनुसार सामान्य तौर पर फाल्गुन मास में बारिश नहीं होती है, लेकिन इस साल मौसम का मिजाज हर माह बदलता जा रहा है जहां जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ा। न्यूनतम तापमान जनवरी में 3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआवहीं फरवरी माह में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा पहुंचा था लेकिन मार्च माह में पहला सप्ताह ही मौसम के विभिन्न रंग दिखा रहा है। शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हुआ, जिसके बाद सोमवार की रात को सीहोर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई थी। वहीं मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा लगातार चल रही है।



इस खबर को भी पढ़े - निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही मे मोटर सायकल जप्त की !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में