राष्ट्रीय किसान महा पंचायत में हिस्सा लेने देवास से पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता !
देवास। राष्ट्रीय किसान महा पंचायत रामलीला मैदान दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकेत के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें हिस्सा लेने के लिए देवास जिले से इंद्रसेनराव निमोणकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं किसान शामिल हुए। किसान पंचायत में मेघा पाटकर एवं डॉ. सुनीलम ने अपने उद्बोधन में स्वामी नाथन की रिपोर्ट पेश करने की बात कहीं। किसान, मजदूरों, आदिवासियों की समस्या को हल करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देने की मांग की। एक तरफ मेहनकश जनता भूखमरी की कंगाल पर खड़ी है। श्रम कानून बदलकर मजदूर मेहनकशो के अधिकार का दोहन किया जा रहा है। चार लेबर कोर्ट नई गुलामी का हथकण्डा है। खेती, किसानी, कार्पोरेट के हवाले किया जा रहा है। रोजगार को बेरोजगार ठेका में बदल दिया गया। बड़ती खेती की लागत बडऩे से किसान बर्बाद है। शिक्षा, स्वास्थ्य महंगी हो रही है। छात्र, मजदूर और किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहे है। किसान नेता निमोणकर ने कहा कि धाराजी से किसानों के हित में लड़ाई लडऩपे के लिए वनवासियों की समस्या हल करने के लिए पदयात्रा की जाएगी।
Comments
Post a Comment