वार्ड जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छ भारत मिशन टीम ने किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान !
देवास। बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान स्वास्थ समिति नगर निगम अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस व बाबू याद, स्वच्छ भारत मिशन टीम के शहनवाज शेख एवं वार्ड दरोगा शंकर सांगते ने संयुक्त टीम के द्वारा किया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। श्री बैस ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन्हीं के प्रयासों से ही हमारा नगर स्वच्छ व सुंदर है। स्वागत के दौरान सफाईकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए व सराहनीय प्रयास को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस खबर को पढ़े - शिविर लगाकर हितग्राही महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी !
Comments
Post a Comment