मंदिर अब बनने लगा, भगवा रंग चढ़ने लगा !
श्याम कीर्तन में भक्ति रस के साथ गूंजे मंदिर निर्माण एवं भगवा स्वर
देवास। चेत्र नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत शहर सहित ग्रामीण अंचल में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। चामुण्डा माता टेकरी पर प्रतिदिन दर्शनार्थी उमड़ रहे है। घर- घर कन्याओं का भोज आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच वार्ड क्रमांक 02 स्थित तुलजा विहार में तुलजेश्वर मंदिर प्रांगण में बीती रात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में विशाल श्याम कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हुए श्याम कीर्तन में भक्ति रस से परिपूर्ण भजनों के साथ अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर निर्माण, सनातन धर्म एवं भगवे का गुणगान किया गया। श्री शिव शक्ति क्लब के संयोजक, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद विनय सांगते मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस विशाल श्याम कीर्तन में कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों द्वारा विधायक गायत्री राजे पवार का विशाल पुष्पहार पहनाकर एवं माताजी की चुनरी ओढ़ाते हुए तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्याम बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्वलन से प्रारंभ हुए कीर्तन में भजन सम्राट जितेन्द्र पटेल एवं भजन गायिका कंचन सोनी द्वारा खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गया, कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है, महाकाल मेरे महाकाल, लाल लंगोटो, हाथ में सोटों, तेरी जय हो पवन कुमार, मैं वारी जाऊं बालाजी, मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है, इस प्रकार के भक्ति रस के साथ अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण सहित सनातन एवं भगवा से परिपूर्ण सुमधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया। श्यात कीर्तन में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, फूल सिंह चावड़ा, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, पूर्व पार्षद एड. राजेश यादव पह. सहित अनेक गणमान्य जन एवं विनय सांगते मित्र मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमंत राजे एवं अन्य अतिथियों द्वारा उपस्थित भक्तों को भोजन प्रसादी भी ग्रहण कराई गई।
Comments
Post a Comment