पात्र होते हुए भी कुटीर योजना का नहीं मिला लाभ, ना ही पेयजल का उचित प्रबंध- श्री ठाकुर !
ग्राम लोहारी के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित।
देवास - जवाब दो हिसाब दो के तहत मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में समीपस्थ ग्राम लोहारी में जनसंवाद यात्रा निकाली व जन समस्याओं को देखा। जहां लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। ना तो रोड है और ना ही पेयजल का कोई उचित प्रबंध है। ग्रामीणों को 2 से 3 किलोमीटर जंगल मे भटककर पानी लाना पड़ रहा है। रोड और नाली नहीं होने से गंदा पानी रोड पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों में ही भरा रहता है जिससे मच्छरों का भयंकर प्रकोप बढ़ गया है। ना तो संबंधित पंचायत और ना ही कोई चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता सुध ले रहे है। आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता समय पर नही आती है महिलाओं को घर पर ही मजबूरन डिलीवरी करवाना पड़ रही है। इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे करीब दो दर्जन लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री ठाकुर ने बताया कि कई ग्रामीणों को पात्र होते हुए भी कुटीर योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। पुर्व जिला प्रवक्ता जाकिर खान, रविन्द्र उपाध्याय, पुषपेनदर शर्मा, मुन्शी पटेल, आजाद खान ने बताया कि 3 महीने से एकमात्र जल स्रोत ट्यूबवेल हे। जिससे 50 -60 घरो के लोग पानी पीते थे जो लंबे समय से बंद पड़ा हुवा है। आशा कार्यकर्ता समय पर उपस्थित नही रहतीं। वाहिद पठान ने बताया मेरी लडकी सहित लगभग 5 महिलाओं की मजबूरन डिलेवरी घर पर करवाना पड़ी। समय पर उपस्थित होती आपरेशन की नोबत नही होती। मुनशी पटेल ने बताया की कुटीर योजनाओं मे पात्र होते हुए भी मुझे योजना का लाभ नही मिला। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया मेरा कुटीर। रहीस खान, शाकिल खान, हेदर खान, फारुख खान, सोहेल खान, रूकसार बी, रेसमा बी आदि ग्रामींण जन उपस्थित थे।उक्त जानकारी पुर्व जिला प्रवक्ता जाकिर खान ने दी।
Comments
Post a Comment