युवा छात्र एवं छात्राओ के लिए अब किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए एक ही बार शुल्क देना होगा- मुख्यमंत्री

हिन्दी भाषा ओर सरकारी स्कुल के बच्चो को मिलेगा मेडिकल मे आरक्षण 


देवास - 23 मार्च गुरूवार को अमर शहीद भगतसिह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान दिवस पर युवा महा पंचायत एवं युवा निती विमोचन का कार्यकम आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल मे हुआ। जिसका पूरे प्रदेश मे वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हुआ। आयोजति युथ महा पंचायत कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के संबोधन का लाईव प्रसारण स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरिम देवास मे भी किया गया। मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती प्रभारी श्री गणेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री मुकेश मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री स्व-रोजगार, स्व-निधि व संबल योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण के साथ युवा हितग्राहियो का सम्मान भी किया गया। आयोजित युथ महा पंचायत के कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा युवाओ, छात्र, छात्राओ के लिए कई नई योजनाओ का लाभ दिये जाने के लिए कई योजनाऐं लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश मे नई निती के तहत अब अंग्रेजी के स्थान पर हिन्दी भाषा मे मेडिकल की पढाई किये जाने की निती भी लागू की गई। जिससे अब हिन्दी भाषा के छात्र, छात्राओ को भी मेडीकल की पढाई करने मे सुविधा होगी साथ ही उन्हे कॉलेजो मे हिन्दी भाषा मे आरक्षण भी दिया जावेगा। मुख्यमंत्री द्वारा युथ महा पंचायत मे अपने उद्बोधन मे युवाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए पढाई मे मेहनत कर आगे बडने हेतु कहा जिसमे किसी प्रकार की कोई कमी अगर होती तो उसके सुझाव भी मुख्यमंत्री के पास भेजे जाने हेतु कहा जिससे उच्च शिक्षा मे उन सुझावो मे से उच्च सुझावो को शामिल भी किया जावेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारे प्रदेश के छात्र एवं छात्राओ को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद मे भी आगे बढाने के लिए अब प्रदेश मे शहर के साथ-साथ गांवो मे भी खेल ग्राउंड बनाये जावेगें तथा मध्य प्रदेश मे खेलो एमपी युथ गेम्स भी आयोजित किये जावेगें जिससे प्रदेश के साथ-साथ वे देश मे भी खेलकूद मे आगे रहे। युवा छात्र एवं छात्राओ के लिए अब किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए एक ही बार शुल्क (वन टाईम परीक्षा शुल्क) जमा करना होगा।  वन टाईम परीक्षा शुल्क से सभी परीक्षाओ के साक्षात्कार मे भी छात्र एवं छात्रायें भाग ले सकगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से विभिन्न योजनाओ के लाभ वितरण भी किये। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेष अग्रवाल ने कहा कि युथ महा पंचायत के अवसर पर मुख्यमंत्री की नई षिक्षा निती योजनाओ से म.प्र. के युवा आत्मनिर्भर बनेगें ओर अपने परिवार को आगे बढोयेगें। सभापति रवि जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेष के छात्र एवं छात्राओ को एक अवसर दिया है कि वे स्क्रील डेवलपमेंट मे भाग लेकर ट्रेनिंग मे भाग लेते है तो उन्हें 8 हजार की राषि का अलांउस भी मिलेगा जिससे उन्हे रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर महापौर, सभापति एवं विधायक प्रतिनिधि ने युवा एवं छात्र, छात्राओ को बधाई भी दी। मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आयोजित कार्यक्रम मे बडी संख्या मे युवाओ ने उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथीयो का स्वागत उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया, राघवेन्द्र सेन, पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, श्याम सुन्दर रघुवंशी, विशाल जगताप, के द्वारा पुष्पमाला से किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !