रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण मार्ग हो गया खराब, रहवासियों ने जनसुनवाई, रेल्वे प्रबंधक एवं विधायक को दिया आवेदन !
देवास। वार्ड क्रमांक 05 महाकाल कॉलोनी के मुख्य मार्ग का पुन: निर्माण की मांग को लेकर रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई, विधायक निवास और रेलवे स्टेशन पहुंचे और कलेक्टर एवं रेल्वे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि महाकाल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 05 के रेलवे लाईन दोहरीकरण के पूर्व में कपारो ट्यूब कम्पनी से लेकर उज्जैन बाईपास रोड तक डामर का रास्ता था। जो कि वर्तमान में रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण कपारो ट्युब कंपनी से लेकर उज्जैन रोड बायपास तक खराब हो गया है। जिससे पूरा मार्ग महाकाल कॉलोनी से उज्जैन रोड बायपास तक पूरी तरह से बंद हो गया। यह मार्ग महाकाल कॉलोनी से शहर में जाने का एक मात्र रास्ता था। इस रास्ते पर कीचड़, बड़े-बड़े गड्ढे एवं बहुत अधिक धूल उड़ती है। जिससे महाकाल कॉलोनी के करीबन 6 हजार रहवासी काफी दिनों से परेशान है। स्थानीय के अलावा अन्य लोगों को भी आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। उक्त कॉलोनी के सामने स्थित रेलवे लाईन का दोहरीकरण पूर्ण होकर रेलवे लाइन नियमित रूप से चालू हो चुकी है, परन्तु हमारे आवेदन देने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा रेलवे दोहरीकरण के कारण खराब हो चुके रोड़ का मरम्मतीकरण नही किया गया। वार्डवासियों ने मांग की है कि कपारो दयुब कम्पनी से लेकर उज्जैन रोड बाईपास तक के आरसीसी रोड का पुनर्निर्माण किया जाए, ताकि रहवासियों के साथ स्कूली बच्चों को आने-जाने में समस्या का सामना न करना पड़े। कालोनीवासियों द्वारा सामूहिक रूप से गांव-गैर माता पूजन दिनांक 26/04/2023 से 27/04/2023 तक किया जाना है। इसलिए आयोजन के पूर्व मार्ग का निर्माण किया जाए। इस दौरान पप्पू परमार, गोरीशंकर, लाखन माहेश्वरी, सचिन प्रजापत, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी, गौरव अग्रवाल, लाखन जायसवाल, योगेश व्यास, मोनू शर्मा, ललीत भाटी, गोविंद जोशी, प्रकाश कराडिय़ा, कुंदन प्रजापत सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़े - खेतो में लगी फसल जलकर हुई राख !
Comments
Post a Comment