आस्‍था का नजारा, धधकते अंगारों पर चली मन्नतधारी महिलाएं !

देवास,क्षिप्रा - क्षिप्रा अंतर्गत ग्राम बूढ़ी बरलाई में पंचायत भवन के समीप चूल महाराज के मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।अपनी मन्नतें पूर्ण होने पर महिलाएं यहां धधकते अंगारों पर चली। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि सालों से यह परंपरा चलती आ रही है।गांव के लोग मंदिर में अपनी मनोकामनाओं के पूर्ण होने पर धधकते हुए अंगारों पर चलने का संकल्प लेते हैं। जब इनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं तब वे इस अंगारो पर नंगे पैर चलते हैं।मन्नतधारी लोगों को जलते हुए अंगारे फूल के समान लगते हैं। मंगलवार शाम को ही चूल पर्व मनाते हुए मन्नतधारी जलते हुए अंगारों से नंगे पैर निकले। घर में कोई विपत्ति आने पर या किसी कामना के लिए गल बाबा के समक्ष याचना करते हुए मन्नत ली जाती है। मनोकामना पूर्ण हो जाने पर धूमधाम से मन्नतधारी अपनी मन्नत उतारते हैं।यही नजारा मंगलवार को भी क्षेत्र में दिखा। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं, भक्ति में नृत्य भी हो रही थी। मन्नतधारियों के साथ उनका पूरा परिवार इस पर्व के मौके पर उपस्थित रहा। इस अद्धभुत नजारे को देखने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...