इंदौर के पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग : कमरों में फंसे यात्रियों को क्रेन से निकाला !



इंदौर - राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार को सुबह के समय आग लग गई। आग होटल की पहली मंजिल पर लगी। उस समय होटल के ज्यादा कमरों में लोग रुके हुवे थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया। होटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। होटल साथ मंजिला है। इनमे फंसे लोगो को क्रेन कि सहायता से बहार निकला गया। जो लोग कमरे में थे उसमे राखी चादरों को अपने ऊपर डालकर पांचवी मंजिल से निचे उतरने कि कोशिश करते लोग नज़र आये। इसके अलावा ऊँची सीडियां लगाकर भी गैलरी से लोगो को होटल लो उपर वाली मंजिल से निकल क्र जान बचाई गई। आग लगने से मौके पर फायर ब्रिगेड कि दमकल भी पहुची। लेकिन पानी कम होने से आग को बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियो ने पहले सबसे पहले होटल में फंसे लोगो को निकलने का प्रयास किया गया


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में