बिजली बोर्ड द्वारा कर्जदारों पर की जा रही जप्ती/कुर्की की कार्यवाही !

हाटपीपल्या। बांगली संभाग अंतर्गत आने वाली वितरण केंद्र हाटपीपल्या शहर , हाटपीपल्या ग्रामीण, नेवरी, कमलापुर, चापडा, पुंजापुरा, करनावद एवं उदयनगर में बांगली संभाग के कार्यपालन यंत्री विनीत ठाकुर के निदेशन में की जा रही जप्ती कुर्की की कार्यवाही । वितरण केंद्र हाटपीपल्या के प्रभारी कनिष्ठ यंत्री सूरज कुमार कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल का भुगतान न करने के कारण बिल अधिक राशि के हो गए है जिन्हें बकायादरों द्वारा जमा नही किया जा रहा। बड़े बकायादारों के बिल जमा न करने की दशा में पूर्व में नोटिस दिए गए किंतु फिर भी बकायादारों द्वारा बिल का भुगतान नही किया जा रहा है । बड़े बकायादारों पर राशि अधिक होने पर उनके मोटर साइकिल, साइकल, मोटर, फ्रिज आदि जप्त किये जा रहे है तथा छोटे बकाया दारों के घरों के कनेक्शन पोल से काटे जा रहे है


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग