गणगौर का पर्व मनाने गया था परिवार के साथ बाद में घर नही लौटा !
धार - ग्राम गंधवानी में आज सुबह सिंघाना रोड पर स्थित ट्रेक्टर के शोरूम के पीछे युवक की लाश मिली। मृतक के भाई ने कहा कि परिवार के सभी लोग गणगौर के पर्व पर एकत्रित हुए थे।शाम के समय को सभी को गाँव जाना था, लेकिन उगर सिंह पिता भलिया घर नही पंहुचा। उसके शरीर पर चौट के चलते परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका बता कर पुलिस अधिकारियो के सामने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है। जाँच में जुटी पुलिस टीम ने पंचनामा बनाने के बाद मर्ग कायम कर जाँच शुरु क्र दी है। घटनास्थल की कार्रवाई के बाद शव का पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के बारे में गांव से जानकारी जुटाना शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गंधवानी थाना अंतर्गत सिंघाना रोड पर सोनालिका ट्रेक्टर शोरुम के पीछे स्थित खेत में उगरसिंह चौहान का शव पड़ा था। आस पास के लोगो कि सुचना पर पुलिस पहुची और जाँच शुरू कर दी। और जब पुलिस शव के पास गई तो मृतक का फ़ोन बज रहा था। ऐसे में पुलिस टीम ने फोन पर चर्चा कर मृतक की पहचान करने के साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी। कुछ समय बाद मृतक का बड़ा भाई ओंकार सिंह चौहान आया, जिसने बताया कि सभी लोग पास के गाँव में गणगौर पर्व मनाने गए थे। वहां पर शाम को परिवार के लोग गांव आ गए थे, किंतु उगरसिंह चौहान नहीं आया था। रात में भी कई मर्तबा फोन किया गया, किंतु छोटे भाई ने फोन नहीं उठाया था। इधर मामला हत्या का होने के चलते गंधवानी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाने के सब इंस्पेक्टर अनूप बघेल ने बताया कि सुबह सूचना के आधार पर पुलिस टीम गई थी, सिर पर गंभीर चोट के निशान होने के चलते मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच आगे बढेगी।
इस खबर को पढ़े - दर्जनभर से भी अधिक मौते व दुर्घटना होने के बाद भी गोडाउन संचालकों मार्ग पर ट्रको की बना दी पार्किंग !
Comments
Post a Comment