रात में घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी व जेवर लेकर फरार !

रीवा - चोरो ने दो घरो को निशाना बनाया। चोर घर से नगद सहित जेवर चोरी कर ले गए। इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहा लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। जिसके आधार पर पुलिस चोरो कि तलाश कर रही है। चोरहटा थाने के दादर गाँव कि यह घटना है। रहने वाले राहुल पाण्डेय पिता गोविन्द प्रसाद व संदीप पाण्डेय पिता रामसिरोमणि पाण्डेय के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया। रात में परिवार घर के अन्दर सो रहा था। तभी देर रात में चोर घर में घुस गए। और कमरे में पहुचकर उन्होंने पतियों व अलमारी को तोड़ दिया। इस दौरान राहुल पाण्डेय के घर से 37 हजार रुपए नकद सहित सोने व चांदी के जेवरात व संदीप पाण्डेय के घर से 65 हजार रुपए नकद सहित जेवरात समेटकर चंपत हो गए। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जब उनकी नींद खुली तो घर में रखा पूरा सामान गायब था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।इस दौरान फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड वीरेन्द्र पटेल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीडि़त के घर में सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कैद हुए है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि दो घरों में चोरियां हुई थी जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में