युवक की जहर खाने से मौत, बच्चों ने मां व उसके प्रेमी पर लगाए आरोप
उज्जैन - उज्जैन जिले में एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र व पुत्री ने अपने पिता की मौत के लिए मां व उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताया है।दोनों का कहना है कि मम्मी जयसिंहपुरा में प्रेमी के यहां गई थी।इसके बाद दोनों ने उनके पिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस ने बताया कि बेगमपुरा निवासी शिवनारायण जाटवा उम्र 40 वर्ष माल गोदाम पर हम्माली का काम करता था। उसकी पत्नी का जयसिंहपुरा निवासी सब्जी विक्रेता पवन नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।गुरुवार दोपहर शिवनारायण अपनी पत्नी को लेने के लिए पवन के घर जयसिंहपुरा गया था। यहां से वापस लौटने पर उसकी तबीयत खराब हो गई।शिवनारायण के स्वजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक शिवनारायण की पुत्री भारती व पुत्र नितेश ने पुलिस को बताया कि उनकी मां व प्रेमी पवन का आपत्तिजनक हालत में पिता ने वीडियो बना लिया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर उनके पिता को जहरीला पदार्थ पिला दिया था। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments
Post a Comment