इंदौर बायपास मार्ग पर हादसा, कार की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत !
इंदौर बायपास मार्ग पर रविवार रात को बाइक पर जा रहे एक वृद्ध को कार ने टक्कर मार दी , इसे वृद्ध आदमी की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस को सुचना मिलतेही पुलिस मौके पर पहुची दुर्घटना से कार क्षतिग्रस्त हो गई थी चालक भाग गया था, पुलिस ने चालक को पकड़ लिया है भैरवगड थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात इंदौर बायपास रोड पर शांतिवन ढाबे के पास बाइक सवार को कार ने जोरदार टक्कर मारी। इससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम आकासौदा निवासी बिहारीलाल पिता शोभराम बागरी, उम्र-55 साल, के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद उसके परिजन भी मौके पर आ गए थे। मृतक के रिश्तेदार चन्दर पिता करण सिंह बागरी निवासी ग्राम जयरामपुरा ने बताया कि बिहारीलाल भैरवगढ़ में अपनी बेटी के घर मिलने गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसे देर रात पकड़ लिया। पूछताछ की जा रही है।
इस खबर को भी पढ़े - जिले में साढ़े पांच लाख लाडली बहना बनाने के लिए शुरू हुए प्री केम्प !
Comments
Post a Comment