नि:शुल्क साइकिलों का वितरण पात्र छात्रों को किया गया !
देवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के पात्र छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क सायकिलों का वितरण स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य कैलाश चंद्र गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। अतिथि श्री आहूजा ने छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि शासन आप सभी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाता है और आपको उसका लाभ देता है। आप सभी खूब पढ़ें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। संस्था के शिक्षक अनुज जायसवाल ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी संस्था के वितरण प्रभारी शिक्षक मनोहर लाल पटेल ने दी।
Comments
Post a Comment