लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण !
देवास - शासन की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा लगाये गये सुविधा शिविरों का आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे जीडीसी कॉलेज, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड, विक्रमसभा पर आयुक्त द्वारा सुविधा शिविरो मे हितग्राही महिलाओ को उक्त योजना के लाभ हेतु दी जाने वाली समस्त जानकारी ड्युटीरत कर्मचारियो से ली गई तथा वार्ड स्थित शिविरो मे अधिक से अधिक हितग्राही महिलाओं को इसका लाभ मिले इस हेतु निर्देश सुविधा शिविर मे ड्युटीरत कर्मचारियो को दिये गये। आयुक्त ने बताया कि लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वार्डवार सुविधा शिविर निगम द्वारा लगाये गये है। जिसमे आशा,आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ ही शिक्षको व निगम कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है जो सुविधा शिविरो मे आने वाली हितग्राही महिलाओ को समस्त जानकारी देकर ई—केवाईसी का कार्य किया जा रहा है तथा उन्हे बैंको मे खाता खुलवाने के साथ ही डीबीटी करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
इस खबर को पढ़े - आयुक्त ने वसुली टीम का किया औचक निरीक्षण !
Comments
Post a Comment