सीहोर कलेक्टर की कार्रवाई : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 आरोपियों को 6 महीने के लिए जिला बदर !

सीहोर - जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के प्रतिवेदन पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 आरोपियों को छह महीने के लिए जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिन 02 आरोपियों को जिले के आम नागरिकों की सुरक्षा और लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुए जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशांगवाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छःमाह के लिए जिला बदर किया है।जिन 2 आरोपियों को जिला बदर किया है, उनमें भावनी शंकर उर्फ भीका (50) और रामसिंह शामिल हैं। भवानी 14 अपराधों में लिप्त है, वहीं रामसिंह 11 अपराधों में लिप्त है। इस वजह से इन्हें जिले एवं जिले की सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से 06 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है। जिला बदर किया गया है 02 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर सीहोर जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाना होगा तथा जहां भी रहेंगे वहां के पुलिस अधीक्षक एवं उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को उपस्थिति की निरंतर सूचना देते रहने का आदेश दिया गया है।



इस खबर को पढ़े - ट्रक रुकवा रहा था क्लीनर : नाराज ड्राइवर ने डंडा मार दिया, बदला लेने के लिए कर दी उसकी हत्या !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में