आयुक्त ने वसुली टीम का किया औचक निरीक्षण !
देवास - संपत्तिकर की वसुली हेतु बकायादारो से निगम की टीम द्वारा सम्पर्क किया गया। जिसमे 4 स्थानो पर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की गई। जिसके अन्तर्गत 3 स्थानो पर कुर्की की कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। वहीं आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा संपत्तिकर व जलकर वसुली टीम का औचक निरीक्षण किया गया। 2 स्थानो पर निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जा रही थी, निरीक्षण के दौरान आयुक्त भी कुर्की की कार्यवाही मे उपस्थित रहे। राजाराम नगर, शामलात रोड व उज्जैन रोड के बकाया करदाताओ द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराई गई। इस दौरान निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री दिनेश चौहान, श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी, राजस्व निरीक्षक राजेश जोशी, ब्रजेश शर्मा, राम ठाकुर,संजय सांगते, संजय पारखे, विनोद वैद्य, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, हेमंत उबनारे, दरोगा अबरार खान एवं पूरी टीम उपस्थित रही।
इस खबर को पढ़े - आयुक्त की उपस्थिति मे कुर्की की कार्यवाही मे दुकान सील !
Comments
Post a Comment