दूसरों को खुशी पहुंचाना ही बड़ी समाजसेवा, नागुखेड़ी स्कूल के बच्चों को मिली फर्नीचर की सौगात !
देवास - समाज के जरूरतमंदों और बच्चों को खुशी पहुंचाने से बढ़कर दूसरी समाजसेवा और कोई नहीं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रो के अभावग्रस्त सरकारी स्कूलों के बच्चों की मदद के लिए किये जाने वाले काम न केवल सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। यह बात अतिथियों ने नागुखेड़ी के सरकारी स्कूल में एक्ट-ईव फाउंडेशन और सन फार्मा उद्योग द्वारा सम्मिलित रूप से दिए गए फर्नीचर लोकार्पण के अवसर पर कही ।नागुखेड़ी माध्यमिक स्कूल को आज एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा सन फार्मा उद्योग के सौजन्य से 20 सेट फर्नीचर की सौगात दी गई । कार्यक्रम में अतिथि रूप में सन फार्मा के प्लांट हेड पंकज सिंह रावत,एचआर महाप्रबंधक गिरीश वेरुलकर, साहित्यकार जीवनसिंह ठाकुर देवास तथा युवा उद्यमी सारांश चिटनीस, अंकुर मूंदड़ा इन्दौर थे। एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सन फार्मा इंडस्ट्रीज के प्रबंधक विवेक भार्गव ने बताया कि जिलाधीश की मंशानुसार चयनित उन पांच सरकारी स्कूलों को एक्ट-ईव और सन फार्मा द्वारा फर्नीचर दिया जा रहा है जहां अब तक बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर थे। जवाहर नगर के बाद नागुखेड़ी दूसरा स्कूल है जहां आज 20 सेट फर्नीचर दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा फर्नीचर लोकार्पण पश्चात टीम एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा सहयोग हेतु गिरीश जी व पंकज जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिसोदिया सर तथा किशोर असनानी ने किया । कार्यक्रम में बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक राजेश चौधरी,अभिनव तिवारी,संकुल प्राचार्य अनिल सोलंकी, वंदना बैरागी,सीमा चौहान,सुनीता कुशवाह,हेमलता खराडिया,पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला,योगेंद्र सिंह चावड़ा, अमल बेरा, संतोष विजयवर्गीय,आनंद गुप्ता, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह गौड़,किशोर जोशी,श्री फरक्या,डॉ राजेन्द्रसिंह ठाकुर,मनीष असनानी,वंदना शर्मा, स्मिता चावड़ा,श्रीमती बापट, काकोली बेरा,इसाक भाई,गोलू,सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे । आभार प्रधानाचार्य लीला परमार ने माना।
इस खबर को पढ़े - गणगौर का पर्व मनाने गया था परिवार के साथ बाद में घर नही लौटा !
Comments
Post a Comment