क्रांतिकारी सम्मान यात्रा निकाल मनाया शहिद दिवस !



देवास। 23 मार्च को भारतीय आजादी आन्दोलन की गैरसमझोतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में देवास में वैचारिक क्रांतिकारी दल, प्रियु फाउंडेशन और आश्रम टीम के द्वारा क्रांतिकारी सम्मान यात्रा का आयोजन रखा गया। यात्रा भोपाल चौराहा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गजरा गियर स्थित भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ संपन्न हुई। यात्रा में इंकलाब जिंदाबाद, क्रांतिकारियों के समाजवादी विचार अमर रहे, भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे आदि नारे लगाए गए। इस यात्रा में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन , डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ और डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन जैसे संगठनों का समर्थन रहा। विक्की मालवीय , विनोद प्रजापति और आकाश बामनिया ने भगत सिंह के जीवन और विचारो पर प्रकाश डाला।भगत सिंह का प्रसिद्ध लेख सांप्रदायिक दंगे और उनका इलाज बाटे गए। इस मौके पर वैचारिक क्रांतिकारी दल के साथी केदार जाधव, राहुल अटाडिया और विकास रेकवाल ने आवश्यक स्थिति में अमलताश अस्पताल में रक्तदान किया। इस मौके पर अजय नागदा, आदित्य रेकवाल,संदीप मालवीय, करण चौहान, सचिन बगाना, शुभम मालवीय,विकास परमार, सुरेश अगीरवाल, राधे परमार, हुक्कम परमार, जीवन परमार,राज बामनिया,विशाल मालवीय, विजेंद्र अटेड़ा,जय चौहान, सचिन परमार और रोहित गहलोद आदि साथी मौजूद थे।


इस खबर को पढ़े - कांग्रेस कैसे चुनेगी उम्मीदवार ?


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में