बिन मौसम बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान किसानों के माथे पर चिंता की लकीर !

मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ने की आशंका


हाटपिपल्या संजू सिसोदिया। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से रोज शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार शाम 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक रुक-रुक कर तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से कुछ देर के लिए जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम में आए अचानक परिवर्तन से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें लादी है। किसानों की गेहूं ,चने रायडे,की फसल पककर खेतों में लहलहा रही है, तो कहीं पर कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है। 3 दिन से लगातार हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश से किसानों की गेहूं वह रायडे की फसल खेतों में आड़ी पड़ गई है, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होगा। वही कटी हुई फसल भी गीली हो गई है। हाटपिपल्या सहित खजुरिया बिना, मनासा, मानकुंड, लिंबोदा, अरलावदा, गोपी गुराडिया ,डेरिया साहू, बवल्या, गुरिया , सेमली कुलावड,पितावली ,बिलावली इस्माइल खेड़ी , चासिया, सहित अनेक गांव में फसलो मैं भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआयना  करा कर मुआवजे की मांग की है। मैं अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन में मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ने की आशंका है छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग व युवाओं में सर्दी खांसी व हल्की बुखार के चलते अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।



इस खबर को पढ़े - राष्ट्रीय किसान महा पंचायत में हिस्सा लेने देवास से पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता !



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में