घर के बाहर बैठी महिला का मंगलसूत्र लूटा, बदमाश को पकड़ा !
ग्वालियर - चोरिया दिनों दिन बढती जा रही है। पड़ाव इलाके में महिला घर के बहार बैठी थी और एक बदमाश आया और मंगलसूत्र चुराकर भाग रहा था। बदमाश को पकड लिया। चोर ने मंगलसूत्र लुटा और उसे एक कपडा कारोबारी को तीन हजार रूपए में बेच दिया। पुलिस ने मंगलसूत्र को बरामद कर लिया है। साथ ही लुट का माल ढिकाने लगाने वाले को भी पकड़ लिया है। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि लुट कि वारदात को तीन घंटे में सुलझा दिया। मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे न्यू साकेत नगर की रहने वाली गुंजन श्रीवास्तव घर के बाहर बैठकर बच्चे को खिला रही थीं, तभी एक युवक वहां से गुजरा। थोड़ी देर बाद दोबारा आया और गले पर झपट्टा मारते हुए सोने का मंगलसूत्र लूटा और पैदल ही भाग गया। दिनदहाड़े लूट की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक कैमरे में युवक भगता दिखा। उस फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि ऐसे हुलिया वाला सूरज नाम का युवक रवि नगर में रहता है। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से दबोच लिया।
इस खबर को पढ़े - दिल्ली में आयोजित हुआ नेशनल डे ऑफ जीरो इवेन्ट !
Comments
Post a Comment